L
lokpahal
@lokpahal
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2015 में मुद्रा योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत युवाओं को रोजगार या स्टार्टअप शुरू करने के लिए ऋण मिलता है, उपरोक्त ऋण पर सरकार द्वारा उचित सब्सिडी भी दी जाती है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से देश के युवाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस योजना के जरिए युवाओं को 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन आसानी से बिना किसी गारंटी के मिल जाता है, मुद्रा योजना के अंतर्गत मिलने वाले ऋण की ब्याज दर अन्य लोन की तुलना में काफी कम होती है।